पौड़ी। हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि पर्व पर अधिक भीड़-भाड़ के दौरान कानून और शान्ति व्यवस्था को ध्याम में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आज महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गरूड़चट्टी, बागखाला तिराहा, पीपलकोटी, जिला पंचायत पार्किग, टैक्सी यूनियन पार्किंग, मन्दिर परिसर आदि क्षेत्रों पर स्वयं पहुंचकर बारीकी से जायजा लिया।
एसएसपी ने यातायात व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने के लिए जिला पंचायत से समन्यव स्थापित कर नीलकण्ठ मन्दिर आने वाले शिवभक्तों की सुविधा के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था बनाने, पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्तों के लिये पानी की व्यवस्था करने और पार्वती मन्दिर से नीलकण्ठ मन्दिर परिसर तक पैदल ढलान वाले रास्ते पर बीच-बीच में लकड़ी के और बैरियर लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी श्रीनगर और प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देश दिया।
More Stories
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी
हादसा- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी
क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल