तेहरान। ईरान के केरमान प्रांत में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 12 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि, तीन अन्य गोली लगने से घायल हो गए। केरमान के पुलिस कमांडर नासिर फरशीद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घटना फरयाब काउंटी में स्थानीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे (01.00 जीएमटी) की है। 25 वर्षीय हथियारबंद व्यक्ति ने दो घरों में अपने दो सौतेले भाइयों और उनके परिवार के सदस्यों पर फायरिंग की।
नासिर फरशीद ने कहा कि आरोपी ने ‘पारिवारिक मतभेदों’ के कारण इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। राज्य मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केरमान के न्याय विभाग के प्रमुख इब्राहिम हामिदी के अनुसार, व्यक्ति ने अपराध के लिए कलाश्निकोव राइफल का इस्तेमाल किया।
More Stories
कूड़े के ढेर में मिला महिला का कटा हुआ सिर, प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस के कार्यकाल में सार्वजनिक बैंकों को एटीएम के रूप में किया गया इस्तेमाल- केंद्रीय वित्त मंत्री
आम आदमी पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, ऑटो वालों को दी पांच बड़ी गारंटी