December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

रेडिंगटन देशभर में मुहैया कराएगी आईफोन 15 और ऐपल वॉच

रेडिंगटन देशभर में मुहैया कराएगी आईफोन 15 और ऐपल वॉच

नई दिल्ली। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर रेडिंगटन लिमिटेड ने कहा कि वह देश भर में एप्पल के लेटेस्ट आईफोन और वॉच सीरीज के उत्पादों की पेशकश करेगी।

रेडिंगटन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने आईफोन 15 सीरीज और एप्पल वॉच की नई सीरीज के उत्पादों को देश भर में ग्राहकों को मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी भी की है। इसके तहत निजी क्षेत्र का यह बैंक इन उत्पादों की खरीद पर कैशबैक की पेशकश करेगा।

दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल के उत्पादों का भारत में वितरण करने वाली इस कंपनी ने कहा आईफोन 15 सीरीज के फोन 7,000 खुदरा दुकानों (रिटेल शॉप) पर मुहैया कराए जाएंगे जबकि एप्पल वॉच की नई सीरीज 2,800 से अधिक स्टोर पर मौजूद रहेगी।