December 25, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

मध्यप्रदेश पुलिस का नया शब्दकोश तैयार, उर्दू – फारसी के शब्दों का नहीं होगा इस्तेमाल

मध्यप्रदेश पुलिस का नया शब्दकोश तैयार, उर्दू – फारसी के शब्दों का नहीं होगा इस्तेमाल

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने अब नया शब्दकोश तैयार कर लिया है। जिसके बाद अब उर्दू – फारसी के शब्दों का इस्तेमाल नहीं होगा|पुलिस मुख्यालय की अपराध अनुसंधान शाखा ने आदेश जारी कर दिया है। एडीजी पवन श्रीवास्तव ने पुलिस इकाईयों को नए शब्दकोश के उपयोग के निर्देश भी दे दिए है।

अब कत्ल नहीं हत्या लिखा जाएगा,

पुलिस की लिखा पढ़ी और बोल चाल की शब्दाबली में हुई तब्दीली,

उर्दू – फारसी और अन्य भाषाओं के 65 शब्द हटाए जाएंगे

अदालत की जगह न्यायालय शब्द होगा उपयोग,

इस्तेगासा की जगह दावा या परिवाद,

फरियादी को कहा जाएगा आवेदक,

गिरफ्तार या हिरासत को लिखा जाएगा अभिरक्षा,