रुद्रपुर/। गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को रुद्रपुर में पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें गुरुग्रंथ साहिब की मुख्य पालकी सुशोभित थी। नगर कीर्तन में गतका पार्टियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।
आदर्श कॉलोनी स्थित श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल से दोपहर साढ़े 12 बजे से नगर कीर्तन शुरू हुआ। शहर के विभिन्न गुरुद्वारों की संगत व स्कूली बच्चे नगर कीर्तन में शामिल हुए। नगर कीर्तन बालाजी द्वार से होते हुए काशीपुर बाईपास, अग्रवाल धर्मशाला, भगत सिंह चौक, गल्ला मंडी, इंदिरा चौक, डीडी चौक व मुख्य बाजार से होते हुए गोल मार्केट गुरुद्वारा के पास संपन्न हुआ।
इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया और प्रसाद वितरित किया। जगह-जगह लोगों ने छबील लगाकर संगत व राहगीरों को पिलाई। नगर कीर्तन के दौरान रंजीत अखाड़ा और बाबा दीप सिंह अखाड़ा की गतका पार्टियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। गुरुग्रंथ साहिब की मुख्य पालकी के आगे पंच प्यारे चल रहे थे। मुख्य पालकी के आगे चल रहीं महिलाओं और पुरुषों ने मार्ग पर झाड़ू लगाकर सफाई की।
विभिन्न स्कूलों के बच्चों व महिलाओं की ओर से गाए जा रहे शबद कीर्तन से माहौल गुरुमय हो गया। इस दौरान श्री गुरुद्वारा सिंह सभा गोल मार्केट के अध्यक्ष जसपाल सिंह भट्टी, जनरल सेक्रेटरी मनजीत सिंह मक्कड़, परमजीत सिंह, सतनाम सिंह, इंद्रजीत सिंह, भारत भूषण चुघ, रचना अरोरा, स्वाति कक्कड़, उर्वशी गाबा, रोजी मल्होत्रा, केके बत्रा, सुरेंद्र अरोरा आदि थे।
इधर किच्छा में श्री गुरुनानक देव इंटर कॉलेज नानकपुरी टांडा के बच्चों ने जेसीज पब्लिक स्कूल में श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में हुई इंटर स्कूल शबद कीर्तन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में स्कूल की पवनीत कौर, गुरनीत कौर, निमृतप्रीत कौर, अगमवीर सिंह, सतविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, गगनजोत कौर, गुरताज सिंह व पुनीत कौर के शबद सराहनीय रहे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग