December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

जिलाधिकारी सोनिका ने कोषागार देहरादून का निरीक्षण कर डॅबल लाॅक में स्टाम्प भण्डारण का किया वार्षिक भौतिक सत्यापन

जिलाधिकारी सोनिका ने कोषागार देहरादून का निरीक्षण कर डॅबल लाॅक में स्टाम्प भण्डारण का किया वार्षिक भौतिक सत्यापन

District Magistrate Sonika inspected Dehradun treasury and did annual physical verification of stamp storage in double lock

हिम सन्देश, 31 मार्च 2023, शुक्रवार, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कोषागार देहरादून का निरीक्षण करते हुए डॅबल लाॅक में स्टाम्प भण्डारण का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने कोषागार का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोषागार की व्यवस्थायें देखी, समस्त व्यवस्थायें दुरस्त पाई गई।

इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, कोषाधिकारी विदुषी भट्ट, सहायक कोषाधिकारी यंशवंत सिंह रावत, सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द्र नेगी सहित कोषागार के कार्मिक उपस्थित रहे।