December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा आज यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक, राज्‍य के पार्टी पदाधिकारी शामिल

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा आज यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक, राज्‍य के पार्टी पदाधिकारी शामिल

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को दिल्‍ली में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने एक अहम बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में राज्‍य के वरिष्‍ठ नेता शामिल हो रहे हैं। इस बैठक का मकसद राज्‍य में ब्राह्मण मतदाताओं को अपने पक्ष में लाना है। आपको बता दें कि इस मकसद को पूरा करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी के अलावा उनकी केबिनेट के दूसरे मंत्री भी राज्‍य का दौरा कर चुके हैं।

पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी उत्‍तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। गौरतलब है कि राज्‍य विधानसभा की 403 सीटों के लिए अगले वर्ष चुनाव होने हैं। हालांकि इसकी कोई तारीख अब तक तय नहीं की गई है। वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपील की है कि देश में बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों के मद्देनजर विधानसभा चुनाव को आगे टाल दिया जाए। हाईकोर्ट के इस बयान के बाद मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा था कि वो राज्‍य का दौरा कर इस पर कोई अंतिम फैसला लेंगे

आपको यहां पर ये भी बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी के विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की थी। वर्तमान में भाजपा की विधानसभा में 318 सीट हैं, जबकि दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी है और तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी है।

इस अहम मुद्दे पर सोमवार को चुनाव आयोग और केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बैठक भी होनी है, जिसमें चुनाव को आगे टालने पर कोई फैसला लिया जा सकता है। हालांकि, भाजपा की बात करें तो पार्टी काफी समय पहले से ही चुनावी बिगुल फूंक चुकी है। वो अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार है। इसके बावजूद यदि चुनाव आगे भी बढ़ता है तो भी उसको और अधिक वक्‍त मिल जाएगा।