December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

दो मंजिला मकान भर-भराकर गिरा, पुलिस ने किया मौका मुआयना

दो मंजिला मकान भर-भराकर गिरा, पुलिस ने किया मौका मुआयना

uttarakhand meenasa। जीएमएस रोड देहरादून स्थित दत्ता एन्क्लेव में आज सुबह एक दो मंजिले मकान का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।हालांकि, कुछ सामान का नुक़सान हुआ है।

बसंत विहार पुलिस की सिटी कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि जीएमएस रिड पर दत्तामें एक मकान का साइड का हिस्सा गिर गया है। थाना बसंत बिहार पुलिस टीम के मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआइना किया।

पुलिस ने बताया कि जीएमएस रोड पर बल्लीवाला चौक के पास हादसा हुआ है। सुबह लगभग पांच बजे मकान का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया। उक्त मकान कुलवंत कौर का है। वह अपने बेटों के साथ लंदन में रहती हैं। घटना के समय केयर टेकर परिवार मकान में मौजूद था।

मकान की देखभाल बिहार निवासी प्रीतम साहनी करता है। साहनी 10-15 सालों से परिवार के साथ इसी मकान में रह रहा है। घटना के दौरान किसी प्रकार की मानव हानि नहीं हुई है। घर का कुछ सामान कुर्सी, चारपाई, फ्रिज आदि क्षतिग्रस्त हुए हैं।

 

कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना हादसे की सूचना पर मौके पर पहुँचे।