रामनगर। एक महिला ने काशीपुर में रहने वाले अपने ससुराल पक्ष के लाेगों पर दहेज का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली में दी गई तहरीर में रामनगर के अंतर्गत रेलवे पड़ाव निवासी अफसाना ने पुलिस को आरोप लगाते हुए बताया कि उसका निकाह जिला उधमसिंहनगर केे काशीपुर मोहल्ला अल्ली खां कुंए के पास कश्मीरी हाडस निवासी साजिब के साथ हुआ था।
पति समेत ससुराल के अन्य लोग उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। इतना ही नहीं महिला के द्वारा तहरीर में ससुराल पक्ष के लोगों पर पिटाई करने का भी आरोप लगाया गया है। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जिला उधमसिंहनगर के काशीपुर निवासी महिला के पति साजिब उर्फ साजिद, नाजिम, रज्जो, सहाना, रुबीप पुत्र व पुत्री मो. साबिर, कोशर पत्नी मो.. नाजिम व मो. साबिर के खिलाफ मारपीट करने व दहेज की मांग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।
More Stories
एनआरआई महिला की 20 करोड़ की संपत्ति कब्जाने में चार गिरफ्तार
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस मुख्यालय में शोक सभा
चकराता- मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैरापिट तोड़ते हुए खाई में गिरी कार, घायलों की हालत गंभीर, एक की मौत