December 26, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

पत्नी सुनीता ने पढ़कर सुनाया सीएम केजरीवाल का मैसेज, कहा- ‘मेरा जीवन संघर्ष में रहा है ..

पत्नी सुनीता ने पढ़कर सुनाया सीएम केजरीवाल का मैसेज, कहा- ‘मेरा जीवन संघर्ष में रहा है ..

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बुधवार को गिरफ्तारी के बाद से ही राजनीतिक हलचल मच गई है। वहीं केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने पति का संदेश को देश के सामने पढ़ा है।

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नि सुनीता ने मीडिया को ये अरविंद केजरीवाल का संदेश दिया, ‘आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे(अरविंद केजरीवाल) कल गिरफ़्तार कर लिया गया, मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है। मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ़्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं। हमें इन शक्तियों को हराना है। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा।’

आगे दिल्ली के सीएम की पत्नी सुनीता ने अरविंद केजरीवाल का संदेश देते हुए बताया कि बताया ‘मेराजीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। भारत को हमें दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कंमजोर कर रही हैं। हमें इन शक्तियों को हराना है मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा।

अपने संदेश में आगे सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘ दिल्ली की माँ बहने सोच रही होंगी, केजरीवाल तो अंदर चला गया पता नहीं अब 1000 रुपये मिलेगा या नहीं। मेरी सभी माँओं और बहनों से अपील है की अपने भाई पर भरोसा रखो। ये ऐसी सलाखे नहीं हैं जो आपके भाई -बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सकें। मैं जल्द बाहर आऊँगा, और अपना वादा पूरा करूँगा।’