January 8, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

सीएम धामी ने मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करते हुए पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति की कामना की

सीएम धामी ने मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करते हुए पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति की कामना की

May be an image of 6 people and people standing

हिम सन्देश, 09 मार्च 2023, चम्पावत (सू.वि.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की।

उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज इस पावन मेले के शुभारंभ पर माँ के चरणों में शीश नवाने का सुअवसर प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णागिरि मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है जहाँ लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से आते हैं। उन्हें प्रत्येक सुविधा मुहैया कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारखंड के मंदिरों को विकसित करने के साथ ही हम मानसखंड कॉरिडोर को भी विकसित करने कि दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। जिसके अंतर्गत गोलज्यू मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, कोट भ्रामरी, देवीधुरा, कैंचीधाम सहित अनेक मंदिरों को चिह्नित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं द्वारा पूर्णागिरि धाम हेतु तैयार किए गए प्रसाद तथा उसे रखने हेतु “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत पिरूल से बनाई गई टोकरी का भी शुभारंभ किया।

May be an image of 9 people, people standing and indoor

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ककराली गेट, टनकपुर से मां पूर्णागिरि धाम तक यात्रा मार्ग में विद्युत विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट समेत मेले की व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु मंदिर समिति को अनुदान देने सहित विभिन्न अन्य घोषणाएं भी की।