मध्य प्रदेश। दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दिव्यांग जन छात्रावास में रहने वाली नाबालिग छात्रा के साथ चौकीदार के द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के साथ दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी छात्रावास पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शासकीय दिव्यांगजन छात्रावास में रहने वाली 9 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ चौकीदार के द्वारा दुष्कर्म करने की जानकारी को प्राप्त हुई थी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और तत्काल ही छात्रावास पहुंचकर मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह आरोपी पिछले चार-पांच वर्षों से छात्रावास में चौकीदारी कर रहा था, जिसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है एवं अन्य साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। नाबालिग छात्रा मूक बधीर बताई जा रही है।
More Stories
कूड़े के ढेर में मिला महिला का कटा हुआ सिर, प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस के कार्यकाल में सार्वजनिक बैंकों को एटीएम के रूप में किया गया इस्तेमाल- केंद्रीय वित्त मंत्री
आम आदमी पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, ऑटो वालों को दी पांच बड़ी गारंटी