देहरादून : दिल्ली से रुड़की आते वक्त भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ऋषभ घायल हो गए हैं।
उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। ऋषभ के माथे और पैर पर चोट आई है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।
कार में ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे। जिस स्थान पर क्रिकेटर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है।
इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ऋशभ पंत की मां सरोज पंत का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद से ऋशभ पंत की मां सरोज पंत का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बदहवास हैं और बेटे की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं। हादसे की सूचना पर ऋषभ के अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं और मां को ढांढस बंधा रहे हैं।
शुक्रवार को तड़के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर ऋषभ की की कार कर एक्सीडेंट हो गया।
इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जिस स्थान पर एक्सीडेंट हुआ है वह ब्लैक स्पॉट भी
कार में ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे। जहां पर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है। पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि संभवत नींद की झपकी आने की वजह से दुर्घटना हुई है। इसके अलावा जिस स्थान पर एक्सीडेंट हुआ है वह ब्लैक स्पॉट भी है।
More Stories
हरिद्वार मेडिकल कॉलेज: छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी
आंगनबाड़ी और सहायिकाओं को पेंशन देने की तैयारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नगर निगम भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन