हिम सन्देश, 31 अक्टूबर 2022, सोमवार, देहरादून (जि.सू.का.)। भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह अवसर हमारे राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने और मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को बढ़ावा देने और मजबूत करने का अवसर है।
नेहरू युवा केन्द्र देहरादून के तत्वाधान में आज जनथनवाला सहसपुर में राष्ट्रीय एकता शपथ एवं दौड़ करायी गई। इस दौड को श्रीमती दुर्गाराय ग्राम प्रधान जनथनवाला ने हरी झडी दिखाकर शुभारम्भ किया। इसमें नेहरू युवा केन्द्र देहरादून के युवा क्लबों के सदस्य, जनथनवाला गाँव के सदस्य एवं स्कूल के छात्रों सहित कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही आज स्वच्छता अभियान-2.0 का समापन भी किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियो ने राष्ट्रीय एकता दौड़ के उपरान्त स्वच्छता अभियान भी किया गया, जिसमे लगभग 500 कीलो० सूखा एवं गीला कूड़ा इक्कट्टा कर डिस्पोज किया गया। आज नेहरू युवा केन्द्र सम्पूर्ण भारत में एकता दौड़ का आयोजन करा रहा है। इसी क्रम में देहरादून के अलग-अलग विकासखण्डों में एकता दौड़ एवं स्वच्छता अभियान-2.0 कराया जा रहा है ।
कार्यक्रम का समापन पर नेहरू युवा केन्द्र देहरादून की जिला युवा अधिकारी श्रीमती एम. टौलिया ने सभी समानित सदस्यों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र देहरादून के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक प्रवेश सिहं बजवाल, नमामि गंगे परियोजना अधिकारी धीरज कुमार दबगरवाल नेहरू युवा केन्द्र देहरादून के राष्ट्रीय स्वयं सेवक कु० राषि तुशार आदि मौजूद रहे।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
चकराता में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटक स्थलों पर उमड़े लोग, व्यवसायियों के खिले चेहरे
अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने सीएम धामी से की मुलाकात