December 29, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

त्योहार सीजन में बढ़ा ट्रैफिक प्रेशर, एसएसपी ने रात में नापीं सड़कें

त्योहार सीजन में बढ़ा ट्रैफिक प्रेशर, एसएसपी ने रात में नापीं सड़कें

फुटपाथों व मुख्य बाजारों के अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देहरादून के विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए नगर क्षेत्र के फुटपाथों व मुख्य बाजारों में किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। इस दौरान घुड़सवार पुलिस के साथ अतिक्रमण वालों का समान भी जब्त किया।

घंटाघर से राजपुर रोड पर दो पहिया वाहनों की पार्किंग कराये जाने व इससे घंटाघर व इसके आस-पास के क्षेत्र में यातायात दबाव के सम्बन्ध में चर्चा की। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभागों और स्टेक होल्डर्स को साथ लेकर ही यातायात दबाव को कम किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक अपराध तथा नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।