मालवाहक वाहन माणा बाईपास मार्ग से रात में करेंगे प्रवेश
चमोली। बदरीनाथ धाम में पुलिस प्रशासन ने चारधाम यात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी ने बताया कि बदरीनाथ मुख्य मार्ग पर व्यापारियों के भारी वाहनों की आवाजाही दिनभर प्रतिबंधित रहेगी। मालवाहक वाहन माणा बाईपास मार्ग से रात में प्रवेश करेंगे। रात 10 बजे से 2 बजे तक व्यापारियों की ओर से सामान उतारा जाएगा। सामान उतारने के बाद वाहन फिर बाईपास मार्ग पर खड़े किए जाएंगे। मेन मार्केट मार्ग, आस्था पथ, वीआईपी मार्ग पर कोई भी वाहन खड़े नहीं होंगे।
नगर में अनावश्यक हॉर्न का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा। वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े होंगे। यात्री बसें व टैक्सी तीर्थयात्रियों को होटलों में उतारने के बाद माणा रोड पर पार्किंग में ही खड़ी की जाएंगी। स्थानीय, बस, टैक्सी व रोडवेज बस बस अड्डे के अंदर ही खड़ी होंगी।
More Stories
सीएम धामी ने गृह मंत्री को भेंट की मुनस्यारी शॉल
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ₹37 करोड़ की लागत के विभिन्न मोटर मार्गो का किया शिलान्यास
मिड-डे मील में छात्रों को परोसी जायेगी ईट राइट थाली