- मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन का सराहनीय कार्य, ठंड से बचने के लिए वितरित किये ट्रैक-सूट
- संगठन द्वारा मानवाधिकार का मुख्य कार्य गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है : जस्टिस राजेश टंडन
हिम सन्देश, 18 जनवरी, 2023, बुधवार, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा दीप लोक स्थित श्री राम मंदिर में ठंड से बचने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यम रूप से मानवाधिकार संगठन के मुख्य संरक्षक जस्टिस राजेश टंडन, मुख्य अतिथि मोहित जैन, भारतीय जनता पार्टी केमहानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, चेयरमैन सचिन जैन, अति विशिष्ट अतिथि कर्नल आईपीएस वालिया, विशिष्ट अतिथि प्रिया गुलाटी (तेजस्विनी ग्रुप) ने सिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन ने द्वारा की गयी।
इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन द्वारा मानवाधिकार का मुख्य कार्य गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, जिसके अंतर्गत मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन समय-समय पर छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट, टी शर्ट, स्टेशनरी, जूते-जुराब इत्यादि वितरित करता रहता है। इसके अलावा उनके मानसिक विकास हेतु समय-समय पर प्रतियोगितायें कराता रहता है और उन को पुरस्कृत भी करता है, जिसके लिए मैं चेयरमैन सचिन जैन एवं अध्यक्षा मधु जैन और समस्त टीम को बधाई और शुभकामनायें देता हूँ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहित जैन ने कहा कि ऐसी बहुत सी संस्थायें हैं जिनके नाम हैं लेकिन काम नहीं है, लेकिन मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन निरंतर जनसेवा में लगा रहता है। पिछले कई सालों में संगठन ने अनेकों कार्यक्रमों के जरिए लोगों स्कूलों को बच्चों को लाभ पहुँचाया है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि मुझे इस सुंदर कार्यक्रम मेंआने का मौका मिला।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन के समस्त पदाधिकारियों को मैं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें देता हूँ और इनके द्वारा किए गए कार्यों का कोई सानी नहीं है। इनके द्वारा किए गए कार्यों से अन्य लोग भी प्रेरणा लेते हैं और कार्य करते हैं।
इस अवसर पर कर्नल आई.पी.एस. वालिया ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मैं संगठन के साथ हमेशा खड़ा हूँ।
कार्यक्रम में विशेष गौरव जैन (डायरेक्टर कोर इंटरनेशनल), चतर सिंह नेगी, अजय जैन सीए, अरोड़ा, एनके गुप्ता, शब्दावली कौशिक, राजेंद्र कुमार जैन, लोकेश गुप्ता, जितेंद्र डंडोना, विशंभर नाथ बजाज, अंकित जैन, संदीप जैन (बड़े गाँव वाले), राजीव जैन, संदीप जैन (रामपुर) बीना जैन (जैन कॉलोनी), आशु जैन, एस.पी. सिंह आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, कुलदीप विनायक, हरीश कटारिया, स्कूल प्रधानाध्यापक अब्दुल वाजिद स्कूल, शिक्षिकायें प्रमोद गुप्ता मोजूद रहे।
More Stories
सीएम धामी ने गृह मंत्री को भेंट की मुनस्यारी शॉल
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ₹37 करोड़ की लागत के विभिन्न मोटर मार्गो का किया शिलान्यास
मिड-डे मील में छात्रों को परोसी जायेगी ईट राइट थाली