नई दिल्ली। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (Indian Institute of Science, IISc Bangalore) की ओर से आयोजित हो रही गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। आज, 12 अक्टूबर, 2023 को एग्जाम के लिए चल रही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को अप्लाई करना है, वे अब देर न करें और फटाफट एप्लीकेशन फॉर्म भर दें, क्योंकि के आज के बाद उन्हें आवेदन पत्र भरने के लिए लेट फीस का भुगतान करना होगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट https://gate2024.iisc.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
जारी शेड्यूल के अनुसार, पहले ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2023 थी जिसे बाद में 5 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद एक और मौका देते हुए फिर 12 अक्टूबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई थी। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा के लिए आज रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को लेट फीस के साथ अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को 20 अक्टूबर, 2023 तक का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 7 नवंबर, 2023 से 11 नवंबर, 2023 तक आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट -gate2024.iisc.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, GATE 2024 के लिए आवेदन करने के लिए लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें। अब आवश्यक जानकारी प्रदान करके ऑनलाइन पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें। अब संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करें और दिए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। अब सभी आवश्यक चरण पूरे करने के बाद एक बार आवेदन पत्र को क्रास चेक करें। इसके बाद, कंफर्म बटन पर एंटर करके फॉर्म सबमिट कर दें। अब आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
More Stories
पुष्पा 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दुनियाभर में सबसे तेज 800 करोड़ तो भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार
‘कंगुवा’ की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान, 13 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी फिल्म
पुष्पा 2 की आंधी में 300 करोड़ से चूके रूह बाबा और बाजीराव सिंघम