2019 के मुकाबले 1 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान
देहरादून। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक कुल औसत 37.33 प्रतिशत मतदान की खबर है। यह 2019 के मुकाबले लगभग 1 प्रतिशत से अधिक आंका गया है।
निर्वाचन आयोग से जारी आंकड़ों के उताबिक सर्वाधिक मतदान नैनीताल लोकसभा सीट पर 40 प्रतिशत सेअधिक देखा गया। अल्मोड़ा में सबसे कम 32 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया।
राज्य का कुल औसत – 37.33
नैनीताल- 40.46
हरिद्वार – 39.41
अल्मोड़ा – 32.60
टिहरी – 35.29
गढ़वाल – 36.60
More Stories
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी
हादसा- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी
क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल