वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि सीरिया की सीमा के पास पूर्वोत्तर जॉर्डन में तैनात अमेरिकी बलों को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। बाइडेन ने रात कहा कि उनका प्रशासन अभी भी हमले के बारे में तथ्य जुटा रहा है। उन्होंने इस हमले के लिए सीरिया और इराक में सक्रिय ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार ठहराया। उधर, अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने पुष्टि की कि एकतरफा हमले वाले ड्रोन द्वारा किए गए हमले में घायल सैनिकों की संख्या 25 है। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका सभी जिम्मेदार लोगों को एक समय और अपनी पसंद के तरीके से जवाबदेह ठहराएगा।
उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर को इजरायल और हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से सीरिया और इराक में अमेरिकी सैनिकों पर अक्सर हमले हो रहे हैं। क्षेत्र में ईरान समर्थित मिलिशिया के खिलाफ अमेरिका के जवाबी हमले अब तक उन्हें रोकने में विफल रहे हैं, जिसकी परिणति पहली बार हमलों में अमेरिकी सैनिकों की मौत के रूप में सामने आयी है।
More Stories
साल 2047 में भारत को विकसित बनाने में भारतीय कामगारों की रहेगी अहम भूमिका- प्रधानमंत्री मोदी
रूस ने यूक्रेन पर कर दी क्रूज मिसाइलों की बरसात, ड्रोन्स से भी किया अटैक
फिलीपींस में फिर फटा कनलाओन ज्वालामुखी, 87,000 लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थान पर