नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक चप्पल दिख रहा है, जिसकी कीमत 4,500 रियाल यानी (करीब 1 लाख रुपये) है। वीडियो को सऊदी अरब के कुवैत का बताया जा रहा है। कुवैत के एक स्टोर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ “ट्रेंडी सैंडल” का वीडियो शेयर किया है, जिन्हें वे 4,500 रियाल (करीब 1 लाख रुपये) में बेच रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो भारत के लोगों के पास पहुंचा, सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया।
अब आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में लोगों ने ऐसा क्या देख लिया जिसे भारत में खूब शेयर किया जा रहा है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर कुवैत के स्टोर द्वारा शेयर किए गए “ट्रेंडी सैंडल” बिल्कुल वैसे ही दिख रहे हैं, जैसे देश के ज़्यादातर लोग रोजाना अपने घर में टॉयलेट जाने के वक्त इस्तेमाल करते हैं। फिर क्या था लोगों ने शुरू कर दिया कमेंट करना। अधिकतर लोगों का यहीं कहना था कि वे शौचालय में भी यही चप्पल पहनते हैं। कुछ अन्य लोगों ने कहा कि, “हम अपनी पूरी जिंदगी अपने टॉयलेट में 4500 रियाल यानी 1 लाख की चप्पल का इस्तेमाल करते रहे हैं।” कई और लोग थे जिन्होंने कहा कि, “भारत में हम इन्हें बाथरूम में पहनते हैं और हम इन्हें 60 रुपये में खरीदते हैं।” एक यूजर ने यह भी कहा कि, “यह भारतीय माताओं का अपने बच्चों को अनुशासित करने का पसंदीदा हथियार है।” एक अन्य यूजर ने लिखा- “यह वास्तव में सबसे अच्छा मदर्स डे गिफ्ट है। सभी माताओं के लिए सबसे अच्छा हथियार। मेरी माँ की चप्पलें मेरे लिए सबसे अच्छी थीं।”
एक नंबर बिजनेस आइडिया
वीडियो को देखने के बाद तो कई लोगों के मन में सऊदी अरब जाकर चप्पल बेचने का ख्याल आ गया। लोगों ने कहा कि, “भारतीयों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और यहाँ 100 रुपये में चप्पल खरीदकर वहाँ 4500 रियाल (1 लाख रुपये) में बेचना चाहिए, निवेश पर रिटर्न 1000 गुना है।” वीडियो को मूल रूप से कुवैत इनसाइड द्वारा शेयर किया गया था। कुवैत इनसाइड एक इंस्टाग्राम पेज है जो मध्य-पूर्वी देश और उसके आस-पास के देशों से जुड़े ट्रेंडिंग अपडेट्स शेयर करता है।
We Indians use these sandals as a toilet footwear 😀 pic.twitter.com/7EtWY27tDT
— Rishi Bagree (@rishibagree) July 16, 2024
More Stories
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से किया सम्मानित
हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए करेगी पंजीकरण- अरविंद केजरीवाल