December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

आदिपुरुष की कमाई में आया उछाल

आदिपुरुष की कमाई में आया उछाल

बॉक्स ऑफिस पर पिछले तीन हफ्ते से जरा हटके जरा बचके अपनी पकड़ बनाए हुए है तो आदिपुरुष विवादों में घिरने के बाद भी कमाई कर रही है। अब इस शुक्रवार को अविका गौर की फिल्म 1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। हालांकि, नई फिल्म की रिलीज के बाद भी पिछली रिलीज फिल्मों की कमाई में इजाफा देखने को मिला है। आइए जानते हैं शुक्रवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

ओम राउत की आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही अपने वीएफएक्स और संवादों को लेकर विरोध का सामना कर रही है। फिल्म ने पहले तीन दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की तो इसके बाद से ही कमाई में गिरावट हो रही थी। हालांकि, अब शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़त देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, आठवें दिन फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये कमाए और अब इसकी कुल कमाई 263.15 करोड़ रुपये हो गई है।

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन सोमवार से इसका कलेक्शन घटता जा रहा था। हालांकि, अब वीकेंड के करीब आते ही इसकी कमाई में उछाल आ गया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 22वें दिन 1.45 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका कलेक्शन 73.99 करोड़ रुपये हो गया है।

छोटे पर्दे से साउथ सिनेमा तक का सफर तय करने के बाद अभिनेत्री अविका गौर ने 1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी इस हॉरर फिल्म में बरखा बिष्ट, राहुल देव और दानिश पंडोर भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही है और इसने 1.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट की कहानी एक मेघना नाम की लडक़ी की है, जो अपने 21वें जन्मदिन पर अपने बॉयफ्रेंड को पिता से मिलवाना चाहती है। हालांकि, उसे पता चलता है कि उसके पिता ने आत्महत्या कर ली है और ऐसे में वह इसकी वजह पता लगाने लगती है। इसके लिए वह अपने पिता की आत्मा की मदद लेती है और कहानी में उसकी मां की एंट्री होने से यह नया मोड़ ले लेती है।