December 26, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

500 वर्षों से अधिक का इंतजार हुआ खत्म, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न

500 वर्षों से अधिक का इंतजार हुआ खत्म, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने दिव्य और भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में यह अनुष्ठान पुरा हुआ है। रामलला गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं और उनकी पहली तस्वीर सामने आई है। समारोह के दौरान गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद मूर्ति का अनुष्ठान पूरा किया गया।
इसके बाद पीएम मोदी ने रामलला की आरती की और इस दौरान गर्भगृह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी नजर आए। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूरोप में भी धूम मची है।