ऋषिकेश, ऋषिकेश में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेंद्र नगर के समीप गुरुवार की सुबह एक टैंकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य सवाल व्यक्ति घायल हो गया जिसे नरेंद्र नगर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मृतक की पहचान भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा (24 वर्ष) (ड्राइवर), पता-जलाभपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी नजीबाबाद, यूपी के रूप में हुई है। मृतक के शरीर को टीम ने खाई में गिरी टैंकर से निकालकर सड़क तक पहुंचाया था।
वहीं, घायल सुमित पुत्र सुरेश कुमार, (30 वर्ष) निवासी यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल को नरेंद्र नगर सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
More Stories
निकाय चुनाव के शोर के बीच कांग्रेस को लगा झटका, श्रीनगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भाजपा में हुए शामिल
गंगा की जलधारा में फंसे तीन युवकों को एसडीआरएफ ने सकुशल निकाला बाहर
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी सप्ताह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग