December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

आपके किचन की भी टाइल्स पड़ रही है काली, तो इन चीजों का जरूर करें इस्तेमाल, चमकेगा हर एक कोना

आपके किचन की भी टाइल्स पड़ रही है काली, तो इन चीजों का जरूर करें इस्तेमाल, चमकेगा हर एक कोना

खाना बनाते वक्त अधिकतर किचन की टाइल्स गंदी हो जाती है. ऐसे में लाख कोशिश के बाद भी चिपचिपा पन हटता नहीं है. इससे छुटकारा पाने के लिए इन उपाय को जरूर करें।

खाना बनाते वक्त किचन की टाइल्स चिपचिपी होने लगती है. इसे साफ करने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

किचन में खाना बनाते वक्त तेल, घी और मसालों की वजह से टाइल्स चिपचिपी हो जाती है।

चिपचिपी टाइल्स को साफ करने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं, लेकिन फिर भी टाइल्स साफ नहीं हो पाती है।

आप भी इन टाइल्स को साफ करने के उपाय खोज रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है।

किचन की टाइल्स को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा, नमक और विनेगर तीनों को मिलाकर, इसे टाइल्स पर डाल स्क्रबर से साफ करें।

किचन की टाइल्स को साफ करने के लिए शैंपू एक अच्छा ऑप्शन है. आप इसमें नींबू भी मिला सकते हैं।

ध्यान रहे आपके किचन की टाइल्स को एक हफ्ते में दो से तीन बार धोना है, ताकि यह ज्यादा गंदी ना हो।