देहरादून। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आगामी 31 मार्च से समर शेड्यूल 2024 को लागू कर दिया है। इस समर शेड्यूल में देहरादून एयरपोर्ट पर कुल 25 फ्लाइटों को मंजूरी दी गई है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी। शेड्यूल लागू होते ही सभी फ्लाइटों के समय में भी कुछ बदलाव आ जाएगा। समर शेड्यूल 31 मार्च से लेकर 26 अक्टूबर तक लागू रहेगा। प्रदेश में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है। फ्लाइटों की संख्या बढ़ने से पर्यटन और यात्रा सीजन में इसका लाभ मिलेगा। अन्य राज्यों में गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है। जिस कारण एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिस कारण विमानन कंपनियों ने अपनी फ्लाइटों की संख्या बढ़ा दी है।
एयरपोर्ट पर देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ आदि के लिए दो या उससे अधिक फ्लाइटें मौजूद हैं। रीजनल कनेक्टिविटी के तहत पिथौरागढ़, पंतनगर और अमृतसर को भी सीधी फ्लाइट से जोड़ा गया है। देहरादून एयरपोर्ट पर 31 मार्च से लेकर 26 अक्टूबर तक के फ्लाइट शेड्यूल में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, अमृतसर, जयपुर, पिथौरागढ़, पुणे, हैदराबाद, पंतनगर, लखनऊ, प्रयागराज, बंगलूरू, हिसार के लिए फ्लाइटों को मंजूरी दी गई है। इसमें इंडिगो की कुल 18, विस्तरा की दो, एलायंस एयर की चार और फ्लाईबिग की एक फ्लाइट शामिल है। पिछले समर शेड्यूल में 26 फ्लाइटों को मंजूरी मिली थी। जिसमें अकाशा और गो फर्स्ट की फ्लाइट भी शामिल थी। अकाशा ने शेड्यूल के बावजूद अपनी फ्लाइट शुरू नही की थी। इस बार किसी नई एयरलाइंस का शेड्यूल में नाम नहीं है। इंडिगो अभी भी सबसे अधिक फ्लाइट संचालित करने वाली विमानन कंपनी बनी हुई है।
देहरादून के लिए जारी समर शेड्यूल सूची
More Stories
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी
हादसा- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी
क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल