January 8, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल से खेला जाएगा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल से खेला जाएगा

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच डोमिनिका के मैदान में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया नए सिरे से शुरुआत करने उतरेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भारत की 2023-25 WTC साइकिल की भी शुरुआत हो जाएगी। टीम इंडिया पुरानी यादों को भुलाकर जीत से शुरुआत करना चाहेगी। साथ ही इस बार टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की कोशिश करेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 24 वर्षों में भारत का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।

साल 2000 से लेकर अब तक टीम इंडिया ने कैरिबियाई जमीन पर पांच टेस्ट सीरीज खेली हैं। इसमें से चार सीरीज में भारत ने जीत हासिल की है। यह चारों सीरीज टीम इंडिया ने लगातार जीती हैं। भारत को वेस्टइंडीज में 2002 में पिछली बार सीरीज में हार मिली थी। तब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विंडीज ने भारत को 2-1 से हराया था। इसके बाद 2006, 2011, 2016 और 2019 में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज अपने नाम की।

2019 में पिछली सीरीज में तो भारत ने वेस्टइंडीज को दो मैचों में क्लीन स्वीप किया था। हालांकि, तबकी और अबकी टीम इंडिया में काफी फर्क है। तब भारत के कप्तान विराट कोहली हुआ करते थे। वहीं, अब रोहित शर्मा कप्तान हैं। वहीं, 2016 में भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-0, 2011 में तीन मैचों की सीरीज में 1-0 और 2006 में चार मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी।

वेस्टइंडीज में अब तक भारत ने 51 टेस्ट खेले हैं। इसमें से टीम इंडिया को सिर्फ नौ में जीत मिली है, जबकि 16 में हार का सामना करना पड़ा है। 26 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। डोमिनिका में भारत और विंडीज के बीच सिर्फ एक टेस्ट खेला गया है, जो कि ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। यह मुकाबला 2011 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच टेस्ट में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 98 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 22 और वेस्टइंडीज ने 30 टेस्ट जीते हैं। 46 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

2010 से लेकर अब तक वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के मामले में अजिंक्य रहाणे शीर्ष पर हैं। उन्होंने इस दौरान छह टेस्ट की आठ पारियों में 102.80 की औसत से 514 रन बनाए। विराट कोहली 13 पारियों में 463 रन के साथ दूसरे और केएल राहुल सात पारियों में 337 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। राहुल चोट की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।