- खिूर्स क्षेत्र के गाँवों के बच्चों को अब मिल सकेगा उच्च शिक्षा हांसिल करने का अवसर
- खिूर्स क्षेत्र के गाँवों के बच्चों को अब मिल सकेगा उच्च शिक्षा हांसिल करने का अवसर
- आम जनमानस का कहना है कि बच्चों के भविष्य निर्माण के प्रयासों के आगे सब गौण
हिम सन्देश, 17 दिसम्बर 2022, शनिवार, देहरादून। पर्यटन ग्राम खिर्सू का सबसे नजदीकी गाँव है, ग्वाड़। चलो इसी गाँव से शुरूआत करते हैं। गाँव के नजदीक जब बच्चों को बाहरवीं तक पढ़ने की सुविधा मिली तो ग्वाड़ गाँव नहीं आसपास के दर्जनों गाँवों के बच्चों ने इस स्कूल से इंटर पास किया। यहाँ रोज 10 से 12-15 किमी पैदल चलकर भी छात्र छात्रायें इस स्कूल में पढ़ने पहुँचे, लेकिन उसके बाद का हिसाब देखें तो ज्यादातर के लिए आगे रास्ते बंद हो गए। लेकिन अब सुखद यह है कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने यहाँ राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की है। जाहिर तौर पर यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यहाँ की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। गत दिनों कालेज के भवन निर्माण हेतु 1.82 करोड़ रूपये भी सरकार ने जारी कर दिए हैं।
खिर्सू कठूलस्यूं, चलणस्यू, घुड़दौड़स्यूं, बिडोलस्यूं जैसी चार बड़ी पट्टियों का केंद्र बिंदू है। इन पट्टियों में दर्जनों नहीं सैकड़ों गाँव हैं। मौजूदा समय में इंटरमीडिएट तक पढ़ाई के लिए दर्जनों स्कूल और खुल गए हैं, लेकिन उच्च शिक्षा यहां के लिए अभी दूर की कौड़ी थी। खासतौर पर उस सामान्य आयवर्ग के बच्चों के लिए जो जैसे तैसे अपनी आजीविका चलाते हैं। और दूसरा लड़कियों के लिए जिन्हें चाहकर भी पढ़ाई के लिए शहरों में भेजने का जोखिम आज ज्यादातर अभिभावक नहीं उठाना चाहते। क्षेत्र में जहाँ हजारों की तादाद में छात्र छात्राएं इंटरमीडिएट पास आउट होते रहे हैं, वहीं उच्चशिक्षा लेने वाले बच्चे यहां आज भी अंगुलियों में गिने जा सकते हैं। नई सोच के नए प्रयासों से क्षेत्र की नई पीढ़ी के सुनहरे भविष्य की नई उम्मीदें जगी हैं।
क्षेत्र के मनवर सिंह, संपत सिंह, विनोद कुमार, जयेंद्र पंवार, नरेंद्र सिंह जैसे लोग उक्त पट्टियों के विभिन्न गाँवों से ताल्लुक रखते हैं, वह कहते हैं कि अपने पिछले कार्यकाल में जब क्षेत्र के विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने खिर्सू में डिग्री कालेज की स्वीकृति दी तो सही मायने में यहाँ दलगत राजनीति के मायने ही खत्म हो गए। कांग्रेस या अन्य दलों से जुड़े लोग भले ही भाजपा के साथ नहीं हो सकते थे लेकिन वह डिग्री कालेज खोलने वाले डॉ० धन सिंह रावत के साथ पूरी सिद्दत के साथ हो लिए। कुछ खुलकर पक्ष में आ गए तो कुछ तटस्थ हो गए। बच्चों के बेहतर भविष्य के प्रयास हों तो इस बात को हर कोई भले से समझता है। यानी यह तोहफा उक्त चारों पट्टियों के सैकड़ों गाँवों के लिए किसी नेमत से कम नहीं है।
महाविद्यालय की कक्षायें फिलहाल इंटरमीडिएट के भवनों पर संचालित हो रही हैं। और गत दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने कालेज भवन के निर्माण के लिए 1.82 करोड़ रूपये की राशि जारी कर दी है। नख्शा खसरा तैयार है, जल्दी ही यह भवन तैयार हो जाएगा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उच्च शिक्षा के इस तोहफे में हमारी पीढ़ियों के हित निहित हैं। ऐसे में छोटे स्वार्थाे को लेकर राजनीति करना किसी भी सूरत में समझदारी नहीं है।
यहाँ बच्चों का उच्च शिक्षा में पिछड़ने का कारण परिवार की आर्थिकी और नजदीक में सुविधा का ना होना रहा है। डॉ० धन सिंह रावत के प्रयासों से अब क्षेत्र के बच्चे पूर्ण रूप से अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। इसके लिए डॉ० रावत पूरे क्षेत्र की ओर से साधुवाद के पात्र हैं।
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग