January 14, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

श्रद्धालुओं के लिए खोले गए आदिबदरी मंदिर के कपाट

श्रद्धालुओं के लिए खोले गए आदिबदरी मंदिर के कपाट

मंदिर में शीतकालीन दर्शन हुए शुरू

मंदिरों और बाजार को भव्य रूप से सजाया गया 

कर्णप्रयाग। मकर संक्रांति के पवन अवसर पर भगवान आदिबदरी मंदिर के कपाट ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे खोल दिए गए हैं। मंदिर में शीतकालीन दर्शन शुरू हो गए हैं। इस अवसर पर आदिबदरी मंदिर परिसर के साथ ही नगर के सभी मंदिरों और बाजार को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है। मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने बताया कि कपाट ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे खोले गए।

जबकि श्रद्धालुओं को सुबह छह बजे से दर्शन शुरू किए। साथ ही मंदिर में वेद ऋचाओं के स्वरों के साथ कड़कड़ाती ठंड में भी माहौल भक्तिमय हो गया। बता दें कि कपाट उदघाटन की शुभ बेला पर और भगवान आदिबदरी के माघ मास के पहले श्रृंगार के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में लोग आदिबदरी मंदिर पहुचंते है।