December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

बदमाशों के हौसले बुलंद- बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से झपटी चैन 

बदमाशों के हौसले बुलंद- बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से झपटी चैन 

वारदात के दौरान फायरिंग की भी सूचना 

हरिद्वार। बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहां मेन बाजार में डकैती की घटना हुई। वहीं, आज बीच बाजार बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीन ली। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम तिराहे पर पास की है। महिला जा रही थी कि अचानक बाइक से बदमाश आए और चेन छीनकर फरार हो गए।

वारदात के दौरान फायरिंग की भी सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी माैके पर पहुंचे। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।