December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

क्रिसमस व नये साल में आवंटित सैकड़ों वन डे बार से भरी होटल व्यवसायी व सरकार की झोली

क्रिसमस व नये साल में आवंटित सैकड़ों वन डे बार से भरी होटल व्यवसायी व सरकार की झोली

बीते दस दिन में 329 ऑनलाइन वन डे बार से हुई भारी बिक्री

देहरादून। क्रिसमस व नये साल पर ऑनलाइन आवंटित किए गए वन डे बार से प्रदेश सरकार को आबकारी राजस्व मिला। वहीं, होटल मालिकों के भी बल्ले बल्ले हुई। आबकारी आयुक्त एच सी सेमवाल ने बताया कि नए वर्ष के सेलेब्रेशन पर पर्यटकों और स्थानीय जनता को सुविधाएं देने के लिए ऑनलाइन वनडे बार अप्रूवल के लिए विभागीय पोर्टल/ऑनलाइन साइट को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिये गए।

नतीजतन, प्रदेश में 20 से 31 दिसम्बर 2023 के बीच जनपदों से अद्यतन प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश में कुल 329 वनडे/ओकेजनल बार स्वीकृत किये गए। जनपद देहरादून में वनडे बार सबसे अधिक 208 की अनुमति दी गयी। नैनीताल में 82, हरिद्वार में 5, अल्मोड़ा में 8, पौड़ी में 13, टिहरी में 10 वनडे बार की अनुमति दी गयी। इससे अधिकांश पर्यटक स्थलों पर वैध मदिरा के उपभोग एवं व्यवसाय में काफी इजाफा हुआ है वहीं प्रदेश में आबकारी राजस्व भी प्राप्त हुआ है।