नई दिल्ली। इंस्टैंट मल्टीमीडिया एप टेलीग्राम (Telegram) ने आखिरकार उस फीचर को रिलीज कर ही दिया, जिसका इंतजार टेलीग्राम के यूजर्स को लंबे समय से था। टेलीग्राम ने Telegram Stories फीचर को रिलीज कर दिया है और अब यह सभी के लिए उपलब्ध हो गया है। वैसे तो स्टोरीज का फीचर इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप में बहुत पहले से है लेकिन Telegram का Stories फीचर इनसे काफी अलग है, क्योंकि इसमें एडिट का भी ऑप्शन है।
टेलीग्राम स्टोरीज के साथ स्टीकर, लोकेशन और कैप्शन का भी ऑप्शन मिलेगा। टेलीग्राम स्टोरीज मीडिया एडिटर को भी सपोर्ट करेगा। स्टोरीज के लिए प्राइवेसी फीचर भी मिलता है। टेलीग्राम स्टोरीज के व्यू के लिए Everyone, My Contacts, Close Friends और Selected Contacts का ऑप्शन मिलेगा। टेलीग्राम स्टोरीज न6, 12, 24 और 48 घंटे के लिए होगी। बता दें कि व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम स्टोरीज 24 घंटे के लिए होती हैं। सबसे खास बात यह है कि आप स्टोरीज को सेंड करने के बाद भी एडिट कर सकेंगे।
More Stories
पुष्पा 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दुनियाभर में सबसे तेज 800 करोड़ तो भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार
एयर इंडिया ने विमान निर्माता कंपनी एयरबस को 100 नए विमान खरीदने का दिया ऑर्डर
‘कंगुवा’ की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान, 13 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी फिल्म