December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच सात दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन करेगा

पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच सात दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन करेगा
  • स्वदेशी मेले में स्वरोजगार, उत्तराखंड की संस्कृति स्थानीय एवं पहाड़ी उत्पादकों के समान के स्टॉल लगाए जायेंगे।
  • स्वच्छता, नशा मुक्त उत्तराखंड, स्वरोजगार, योग, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर आयोजित किए जायेंगे कार्यक्रम।

हिम सन्देश, गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022, देहरादून। पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच सात दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन करेगा। जिसमें 13 जनपदों के स्व-उद्यमी, स्वयं सहायता समूह सहित अन्य प्रांतों के सम्बंधित विधाओं का आना सुनिचित हुआ है। स्वदेशी जागरण मंच के महामंत्री ललित मोहन जोशी एवं प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में स्वदेशी मेला 14 अक्टूबर 2022 से 22 अक्टूबर 2022 तक भाजपा कार्यालय मैदान 6 नंबर पुलिया रिंग रोड देहरादून में आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जी करेंगे। स्वदेशी मेले का समापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास द्वारा किया जायेगा।

स्वदेशी जागरण मंच के महामंत्री ललित मोहन जोशी बताया कि प्रत्येक दिन स्वदेशी मेले के कार्यक्रम में सरकार के सम्मानित कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। स्वदेशी मेले में स्वरोजगार, उत्तराखंड की संस्कृति स्थानीय एवं पहाड़ी उत्पादकों के समान के स्टॉल लगाए जायेंगे तथा स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा। युवाओं में बढ़ते नशे की लत को दूर करने हेतु जनजागरुकता अभियान, युवा संवाद एवं नुकड़ नाटकों के माध्यम से किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त समाज का निर्माण करना होगा।

इस श्रंखला में स्वच्छता, नशा मुक्त उत्तराखंड, स्वरोजगार, योग, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। मेले में मनोरंजन हेतु खेल-खिलौनों की दुकानें एवं जादूगर का कार्यक्रम भी रखा जाएगा। इसके अलावा झूले और मिकी माउस भी लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में बच्चों के लिए मनोरंजक खेल के अलावा लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का प्रतिदिन आयोजन होगा। उन्होंने चिंता जताई कि पर्वतीय क्षेत्र में स्वरोजगार का न होना पलायन को बढ़ावा दे रहा है। पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा तो स्थानीय लोग स्वरोजगार से जुड़ेंगे।

प्रेस वार्ता के दोरन वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति विशंबर नाथ बजाज, धर्मेंद्र चौहान, राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रिन्स यादव, महिला, स्वावलंबी भारत अभियान के महिला समन्वयक प्रीति शुक्ला, प्रांत समन्वयक दरबान सिंह, प्रचार प्रमुख आधार वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।