देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हुआ था। पहले दिन सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई थी। दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। सात सितंबर को जन्माष्टमी का अवकाश रहा। आज बजट पास कराया जाएगा।
अनुपूरक बजट में इन योजनाओं के लिए प्रावधान
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़।
- आयुष्मान योजना में निशुल्क इलाज के लिए 200 करोड़।
- स्वच्छ भारत मिशन के लिए 36 करोड़।
- पशुपालकों को साइलेज चारा उपलब्ध कराने के लिए 7 करोड़।
- स्कूली बच्चों को निशुल्क किताबों के लिए 68 करोड़।
- निवेश प्रोत्साहन, स्टार्टअप व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 25 करोड़।
- पंचायत भवनों के निर्माण को 10 करोड़।
- बस अड्डों के निर्माण के लिए 10 करोड़।
- स्टेट कैंसर संस्थान हल्द्वानी के लिए 20 करोड़।
- स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण कार्याें के लिए 20 करोड़।
- हरिद्वार को पर्यटन विकास कार्यों के लिए 25 करोड़।
- रूफ टॉप सोलर व स्ट्रीट लाइट के लिए 67 करोड़।
- ऋषिकेश को योग नगरी के रूप में विकसित करने के लिए 30 करोड़।
More Stories
पूर्व विधायक शैलेन्द्र को प्रत्याशी बनाने पर भाजपा के अन्य दावेदारों के कैम्प में मची हलचल
राज्य विश्वविद्यालय तैयार करेंगे भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित करिकुलम
सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान