हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी दोनों टीमे आमने- सामने
हैदराबाद। आईपीएल 2024 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होनी है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम ने 9 मैचों में से 8 मैचों में अब तक जीत हासिल कर ली है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल कर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। राजस्थान की टीम के पास 16 अंक है और वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगर मैच जीत लेती है तो वह आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर काफी दवाब रहेगा। हैदराबाद की टीम को आरसीबी और सीएसके के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा था। ऐसे में जानते हैं हैदराबाद की पिच पर बैटर्स या बॉलर्स, किसे फायदा मिलेगा?
अगर बात करें हैदराबाद की पिच बिल्कुल फ्लेट है। यहां पर बल्लेबाजों को रन तो खूब बनाते हुए देखा जाता हैं। गेंदबाजी में यहां पर स्पिनर्स जरूर कुछ असर दिखा सकते हैं। बाकी तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच काफी खास नहीं है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला लेना चाहेंगी और एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगी।
अगर बात करें आंकड़ों की तो बता दें कि हैदराबाद ने आईपीएल के कुल 71 मैचों की मेजबानी की, जिसमें मेजबान टीम ने 36 मैच जीते और मेहमान टीम को 35 मैचों में जीत मिली।
अगर बात करें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को तो दोनों टीमों के बीच कुल 18 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 9 मैच राजस्थान की टीम और 9 ही मैच हैदराबाद ने जीते। ऐसे में दोनों ही टीम में से किसी एक को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। दोनों ही टीमों ने एक-एक बार आईपीएल का खिताब जीता है।
More Stories
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दोनों मुकाबले नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी
चोटिल हुए भारतीय टीम के कप्तान, 26 दिसंबर से शुरु होने वाले चौथे सीरीज के मुकाबले पर छाया संकट
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा