December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

स्त्री 2 का सॉन्ग ‘खूबसूरत’ रिलीज, स्त्री के प्यार के लिए भेड़िया वरुण धवन से भिड़े राजकुमार राव

स्त्री 2 का सॉन्ग ‘खूबसूरत’ रिलीज, स्त्री के प्यार के लिए भेड़िया वरुण धवन से भिड़े राजकुमार राव

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का एक और रोमांटिक ट्रैक खूबसूरत रिलीज हो गया है। सॉन्ग खूबसूरत में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. सॉन्ग खूबसूरत रोमांटिक होने के साथ-साथ मजेदार भी है। इसमें स्त्री श्रद्धा कपूर का प्यार पाने के लिए राजकुमार राव को वरुण से भिड़ते देखा जा रहा है. भेडिय़ा वरुण धवन भी स्त्री के प्यार के जाल में पूरी तरह से फंसते दिख रहे हैं और विक्की (राजकुमार राव) से आखिरी तक जमकर जिरह कर रहे हैं. सॉन्ग खूबसूरत को विशाल मिश्रा म्यूजिक कंपोजर सचिन-जिगर के साथ मिलकर गाया है। वहीं, इस गाने के कंपोजर खुद सचिन-जिगर हैं।

गाने की बात करें तो, श्रद्धा कपूर लाल साड़ी में स्त्री के रोल में वरुण धवन और राजकुमार राव को अपनी खूबसूरती से दिवाना बनाती दिख रही हैं. लाल साड़ी में बतौर स्त्री श्रद्धा कपूर का टोन्ड फिगर उनके दर्शकों को खूब भा रहा है. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2 के लिए बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमाना आसान नहीं होगा. क्योंकि 15 अगस्त को अक्षय कुमार की खेल-खेल में, जॉन अब्राहम की वेदा, साउथ सुपरस्टार राम पोथिनेनी की एक्शन ड्रामा फिल्म डबल इस्मार्ट शंकर रिलीज होने जा रही हैं. वहीं, स्त्री 2 के मेकर्स ने नया दांव खेलते हुए 14 अगस्त को फिल्म के नाइट शो चलाने का प्लान बनाया है. अब देखना है कि इन फिल्मों से दर्शक किसे सबसे ज्यादा प्यार देते हैं।