हिम सन्देश, 12 अक्टूबर 2022, देहरादून । हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांड गांव पुलिया के पास तेज रफ्तार बुलेट सीमेंट के खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक और युवती घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को एम्स अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। रायवाला थाना प्रभारी भुवनचंद पुजारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 7:30 बजे हरिद्वार से रायवाला की ओर आ रही एक बुलेट के खांडगांव पुलिया के पास सड़क किनारे खड़े सीमेंट के टैंकर टकराने की सूचना मिली। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक और युवती घायल हो गए। घायलों को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से एम्स अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी तनिष्क (22) पुत्र नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं उत्तरप्रदेश के वाराणासी निवासी रक्षिता (21) का उपचार चल रहा है।
थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि दिल्ली के हंसराज विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले चार युवक और एक युवती उत्तराखंड घूमने आए थे। सात अक्तूबर को पांचों लोग देहरादून पहुंचे। यहां से किराए की तीन बुलेट लेकर पांचों देहरादून से हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के दर्शन के लिए निकले। मृतक के साथियों ने बताया कि देहरादून वापसी के दौरान तनिष्क काफी तेज बुलेट चला रहा था। रक्षिता उसके साथ पीछे बैठी थी।
इस दौरान वह सड़क किनारे खड़े सीमेंट के टैंकर से टकरा गया। थाना प्रभारी ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया कि मृतक और घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया। दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग