December 25, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी ठीक से काम कर रही है सीबीआई जांच की जरूरत नहीं: रेखा शर्मा

अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी ठीक से काम कर रही है सीबीआई जांच की जरूरत नहीं: रेखा शर्मा

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बीजापुर गेस्ट हाउस में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की आयोग अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी ठीक से काम कर रही है। ऐसे में इस प्रकरण में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि आयोग पुरानी परिपाटी को छोड़कर नए तरीके से काम कर रहा है। पहले महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर ही काम किया जा रहा था, लेकिन अब महिला स्वास्थ्य, शिक्षा, दक्षता विकास, महिलाओं को आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में मजबूत बनाने पर भी काम किया जा रहा है।

आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के सभी राज्यों को पोषण अभियान के तहत आर्थिक रूप से सहयोग किया जा रहा है। महिला आयोग महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह के अभियान भी चला रहा है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत सभी राज्यों में ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे मानव तस्करी को रोका जा सके। बैठक में विभिन्न राज्यों से सुझाव भी मांगे गए, ताकि महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत उन्हें आर्थिक और राजनीतिक रूप से और मजबूत किया जा सके।

महिलाओं को समाज में फिर से स्थापित करने का प्रयास: कुसुम कंडवाल

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि बैठक में महिलाओं के हित में जो सुझाव एवं निर्णय सामने आएं हैं उन्हें लागू किया जाएगा। आयोग सुधार गृह खोलने और वेश्यावृत्ति से उबर कर आई एवं अन्य पीड़ित महिलाओं को समाज में फिर से स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया, उड़ीसा से मिनाती बेहरा, कर्नाटक से परमिला, सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता, अधिवक्ता दयाराम सिंह, नेहा सिंह, सृष्टि आदि मौजूद रही।

उत्पीड़न के खिलाफ अब बोलने लगी हैं महिलाएं 
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि महिला अपराध का ग्राफ बढ़ने की एक वजह यह है कि पहले मुकदमें नहीं होते थे, लेकिन अब महिलाएं उत्पीड़न के खिलाफ खुलकर बोलने लगी हैं। महिलाएं अपनी बात कह रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिना लाइसेंस एसिड की बिक्री पर रोक के बाद भी यह ऑनलाइन बिक रहा है।