आगर मशीन को निकालने की जद्दोजहद जारी, ब्लेड व साफ्ट काटा
मैनुअली विकल्प पर भी काम करेंगे एक्सपर्ट
सिलक्यारा। पंद्रह दिन से फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग 30 मीटर तक हो चुकी है। सोमवार की सांय तक हुई वर्टिकल ड्रिलिंग का अपडेट मीडिया को दिया गया। इसके अलावा, लोहे के जाल से सुरंग में क्षतिग्रस्त हुई आगर मशीन को निकालने की जद्दोजहद जारी है। ब्लेड व साफ्ट काट दिया गया। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में प्रेस ब्रीफिंग की गई। सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने का कार्य पूरा कर लिया गया है । और ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य जारी है। जिसके लिए 1 मीटर पाइप भी काटा का चुका है। आगे का कार्य मैन्युअली किया जाएगा।
अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 30 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का कार्य भी पूरी तेज़ी एवं सावधानी से किया जा रहा है। इस दौरान सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा मौजूद रहे।
More Stories
जर्मनी के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने मुख्यमंत्री धामी से की भेट
‘श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा’ समिति ने डॉ. धन सिंह रावत को किया सम्मानित
नए साल में उत्तराखण्ड के लगभग 123250 नए मतदाता होंगे वोटर लिस्ट में शामिल