January 9, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भी शामिल होने की संभावना

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भी शामिल होने की संभावना

सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में आगे बढ़ी।

कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की इस यात्रा के महाराष्ट्र में 14 दिन भ्रमण का कार्यक्रम है। महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा कुल 381 किलोमीटर भ्रमण करेगी। यह 15 विधानसभा व 6 संसदीय क्षेत्रों से गुजरेगी। इसमें राकांपा नेता शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भी शामिल होने की संभावना है।

पवार का शामिल होना उनके स्वास्थ्य पर निर्भर : चव्हाण
उधर, शरद पवार के इस यात्रा में शामिल होने को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है। इसे लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि पवार को कुछ समय पहले ही तबीयत खराब होने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब ऐसा लग रहा है कि शरद पवार के कार्यक्रम में बदलाव हुए हैं। मुझे पता चला है कि वे 10 नवंबर को यात्रा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन यह उनकी सेहत की स्थिति पर निर्भर करेगा।

सात सितंबर से शुरू हुई यह यात्रा दक्षिण भारत को कवर कर चुकी है। अब तक यह तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भ्रमण कर चुकी है