[1/9, 4:28 PM] +91 90277 73311: दिनांक 06/01/2023 को उत्तराखंड के जिला टिहरी गढ़वाल के चौखाल, कुड़ी पाली, काणाताल, , एवं भिलंगना, जिला बागेश्वर के ग्रामसभा झोपड़ा लीति ,कर्मी तीख़ ,गासी चौड़ा, जिला उत्तरकाशी के पोखरी में (CSIR- IIIM AROMA MISSION PHASE 2 JAMMU KASHMIR) के माध्यम के अन्तर्गत उत्तराखंड के चयनित गांव शामिल हैं इसमें किसानों को औषधीय एवं सुगंधित फसलों के बारे में एवं उनसे होने वाले लाभों की जानकारी एवं उनके कृषिकरण हेतु पौधे लेवेंडर के पौधे मुफ्त में दिए जा रहे हैं उत्तराखंड में इस संपूर्ण कार्य का श्रेय सी एस आई आर -आई आई आई एम के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सुमित गैरोला जी एवं ग्राम धार पयाकोटी के सफल किसान श्री अजय पवार जी को जाता है, तथा परियोजना सहायक कमलेश नेगी उत्तराखंड में इस कार्य को आगे बढ़ाने का संपूर्ण प्रयास कर रहे है, इनके द्वारा भविष्य में इन फसलों से होने वाले परिवर्तन एवं किसान का भविष्य उज्जवल करने हेतु संपूर्ण परिश्रम एवं कार्य किया जा रहा है तथा गांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जा रहे हैं
तथा पहाड़ों में होने वाली जो मुख्य समस्याएं हैं जानवरों की पानी की तथा पलायन की इसे रोकने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है क्योंकि इन फसलों में यह क्षमताएं हैं कि इसमें जानवर नहीं आता है तथा सिंचाई की बहुत कम आवश्यकता होती है यह वातावरण के हिसाब से अपना जीवन आगे बढ़ाते हैं तथा ठंडे क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि करते हैं तथा बंजर भूमि में या चट्टानी भूमि में इसकी खेती की जा सकती है
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
पूर्व विधायक शैलेन्द्र को प्रत्याशी बनाने पर भाजपा के अन्य दावेदारों के कैम्प में मची हलचल
राज्य विश्वविद्यालय तैयार करेंगे भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित करिकुलम
सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान