देखें वीडियो,अंधेरे में एसडीआरएफ का बचाव अभियान
देहरादून। एसडीआरएफ ने जिले के श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत लक्कड़ घाट के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे तीन चरवाहों को सकुशल रेस्क्यू किया।
गुरुवार की देर रात्रि पुलिस चौकी श्यामपुर द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत में नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण लक्कड़घाट में बकरी चराने हेतु गए तीन व्यक्ति नदी के बीच बने टापू पर फंस गये हैं।
सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे व नदी के तेज बहाव से तीनों व्यक्तियों व उनकी 55 बकरियों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
रेस्क्यू किये गए व्यक्ति
1. राधेश्याम पुत्र इंदर सिंह, उम्र-65 वर्ष
2. नाथी राम पाल पुत्र भरतु सिंह, उम्र- 65 वर्ष
3. नरेश पाल पुत्र इंदर सिंह,
उपरोक्त सभी लक्कड़घाट, श्यामपुर के निवासी है।
रेस्क्यू टीम का विवरण
1. हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह,
2. आरक्षी खीम सिंह
3. आरक्षी मातबर सिंह
4. आरक्षी सुमित
5. आरक्षी रवींद्र
6. आरक्षी शिवम
7. ऋषिपाल सिंह
8. अमित
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग