December 29, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

समधी समधन ने प्यार में असफल होकर ट्रेन से कटकर मौत को लगाया गले

समधी समधन ने प्यार में असफल होकर ट्रेन से कटकर मौत को लगाया गले

हरदोई। जिले के पिहानी कोतवाली के जहानी खेड़ा चौकी के अंतर्गत पिहानी मोड ओवर ब्रिज के पास सीतापुर – शाहजहांपुर पैसेंजर से प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। मृतक महिला व पुरुष दोनों समधि व समधन का रिश्ता बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोतवाली पसिगवां के सुहौना गांव निवासी रामनिवास पुत्र यदुवीर का प्रेम संबंध अपनी समधन थाना मैगलगंज के मुबारकपुर गांव से था।

मृतक रामनिवास की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है, जबकि मृतक महिला की उम्र 36 वर्ष बताई जा रही है, हादसा सुबह 7:00 बजे हुआ। जहानी खेड़ा चौकी इंचार्ज रामानंद मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटना के विषय में सच जुटा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कई दिनों से प्रेमी प्रेमिका फरार चल रहे थे, सामाजिक लोक लज्जा के डर से दोनों ने मौत का कदम उठाया।