देहरादून। टमाटर के दाम फिर बढ़ने लगा है। बाजार में 20 से 30 रुपये किलो तक बिकने वाला टमाटर 40 से 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है। प्याज भी फिर से रुलाने लगा है। मानसून में टमाटर 200 से 250 रुपये किग्रा तक बिका। सितंबर-अक्टूबर में धीरे-धीरे टमाटर के दाम कम हुए। नवरात्रि से पूर्व प्याज के दाम बढ़ने लगे। अब 60 से 70 रुपये किग्रा में बिक रहा है। यही हाल रहा तो कुछ दिनों में भाव 100 रुपये के पार पहुंच जाएंगे। प्याज की बढ़ी कीमत से लोगों की नाराजगी शुरू हुई थी कि टमाटर के दाम बाजार में फिर बढ़ने लगा है।
सब्जी रेट – (पहले) – रेट (अब)
आलू (नई) – 25-30 – 22-24
आलू (पुरानी) – 8-10 – 7 – 9
प्याज (नई) – 50-55 – 45-50
प्याज (पुरानी) – 45-50 – 40-44
टमाटर – 20-30 – 40-50
भिंडी – 12 – 15
फूल गोभी – 5-6 – 4-5
शिमला मिर्च – 10-12 – 12-13
खीरा – 20-22 – 23-25
मूली – 4-5 – 5-6
बैंगन – 10-12 – 9-10
More Stories
सैलानियों के लिए सातों दिन और चौबीसों घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट व होटल
जर्मनी के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने मुख्यमंत्री धामी से की भेट
‘श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा’ समिति ने डॉ. धन सिंह रावत को किया सम्मानित