December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

गणतंत्र दिवस – डोईवाला शुगर मिल गार्ड की हर्ष फायरिंग से अधिकारी घायल

गणतंत्र दिवस – डोईवाला शुगर मिल गार्ड की हर्ष फायरिंग से अधिकारी घायल

देखें वीडियो, गणतंत्र दिवस समारोह में कैसे घायल हुए अधिशासी अधिकारी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डोईवाला। गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के दौरान एक सुरक्षाकर्मी द्वारा लापरवाही से हर्ष फायरिंग करने पर शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक छर्रे लगने से घायल हो गए। घायल अधिकारी को तत्काल सिनर्जी अस्पताल भर्ती कराया गया।
वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होने पर मुकदमा दर्ज किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक डोईवाला शुगर मिल में ध्वजारोहण के समय नियुक्त सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी।

बन्दूक से चली गोली नीचे जमीन पर लगकर गोली के छर्रे सीधे शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक के पेट पर लगे।घायल अधिकारी को तत्काल सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया । इस मौके पर स्कूली बच्चे व मिल स्टॉफ व अन्य व्यक्ति मौजूद थे। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली डोईवाला में मु0अ0स0- 26/24 धारा 338 भादवि व 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।