चोरी के लाखों रुपए बरामद, चार को हुई जेल
व्यापारियों ने 51 हजार का दिया इनाम
चार को भेजा था जेल, बरामद हुए थे 11 लाख 90 हजार रुपये
रुड़की। स्थानीय पुलिस ने व्यापारी के ऑफिस से हुई लाखों की चोरी का खुलासा कर लाखों का कैश बरामद किया।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कप्तान अजय सिंह को पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 51 हजार रुपये का चेक सौंपा। गौरतलब है कि बीते 17 अगस्त को कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर निवासी नवीन गोयल के आफिस के दरवाजे का शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों रुपयों की कैश चोरी की थी।
इस घटना से जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। गंगनगर पुलिस टीम की मेहनत से 4 अभियुक्तों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 11 लाख 90 हजार रुपये कैश बरामद हुए।
सोमवार को नवीन गोयल, सचिन गुप्ता एवं व्यापार मण्डल रुड़की के अन्य पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए एसएसपी अजय सिंह को पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 51 हजार रुपये का चेक सौंपा।
More Stories
पूर्व विधायक शैलेन्द्र को प्रत्याशी बनाने पर भाजपा के अन्य दावेदारों के कैम्प में मची हलचल
राज्य विश्वविद्यालय तैयार करेंगे भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित करिकुलम
सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान