December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

लोकसभा के नए भवन में सत्र का श्रीगणेश होने पर संसदीय कार्यमंत्री डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री सहित देश के समस्त मंत्रीगणों एवं देशभर के सांसदों को अपनी ओर से दी बधाई

लोकसभा के नए भवन में सत्र का श्रीगणेश होने पर संसदीय कार्यमंत्री डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री सहित देश के समस्त मंत्रीगणों एवं देशभर के सांसदों को अपनी ओर से दी बधाई

पुराने संसद भवन में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” की भावना के साथ अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए : डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल

हिम सन्देश, 19 सितम्बर 2023, मंगलवार, देहरादून। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लोकसभा के नए भवन में श्रीगणेश करने पर सूबे के संसदीय कार्यमंत्री व पूर्व स्पीकर डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल ने खुशी का इजहार किया है। संसदीय मंत्री डॉ० अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से पुराने संसद भवन में अनेक ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, उसी तरह इस नए संसद भवन में भी ऐसे जनहित व लोकहितकारी निर्णय लिए जायेंगे।

On the inauguration of the session of the Lok Sabha in the new building, Parliamentary Affairs Minister Dr. Premchand Aggarwal congratulated the Prime Minister and all the ministers of the country and the MPs from across the country.

संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में लोकतंत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि सामान्य जन का संसद पर विश्वास देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि पुराना भवन संविधान सभा से शुरू होकर 75 वर्षों की संसदीय यात्रा, उसकी उपलब्धियों, अनुभव और यादों से सराबोर रहा। उन्होंने कहा कि पुराने संसद भवन में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” की भावना के साथ अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए।

संसदीय कार्यमंत्री डॉ० अग्रवाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आज नए संसद भवन में सत्र का भी श्रीगणेश हुआ है। उन्होंने कहा कि पुराने भवन की तरह ही नया संसद भवन में भी अनेक ऐसे फैसले लिए जायेंगे, जिनमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना निहित होगी। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल को पेश किया गया है, जिसमें लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल पास होने से नए संसद भवन एक नई गाथा लिखने की शुरुआत करेगा।

संसदीय कार्य मंत्री ने नए संसद भवन में प्रवेश कर सत्र की शुरूआत करने पर प्रधानमंत्री सहित देश के समस्त मंत्रीगणों तथा देशभर के सांसदों को अपनी बधाई दी है।