नई दिल्ली। आगमी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर हैं। जोधपुर के पोलो मैदान में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘इंडिया गठबंधन’ की महारैली पर तंज कसा। अमित शाह ने कहा, ‘घमंडिया गठबंधन में चाहे कितने ही दल एकत्रित हो जाएं, लेकिन आएगा तो मोदी ही।’ उन्होंने कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाने का संकल्प दिलाया…और कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन 400 पर होगा और बीजेपी अपने दम पर 370 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, कि घमंडिया गठबंधन, जिसे परिवार के अलावा किसी की भी चिंता नहीं है…वे मोदी को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने नेताओं के नाम गिनवाते हुए कहा कि अशोक गहलोत, लालू यादव, उद्धव ठाकरे और एम. के स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं…वहीं, ममता बनर्जी भी अपने भतीजे को सीएम बनाने का सपना देख रहीं हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन इनमें से किसी को भी जनता की चिंता नहीं है।
इससे पहले सोमवार सुबह गृहमंत्री शाह और राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक निजी होटल में चार लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक की। इस मीटिंग में उन्होंने कार्यकर्ताओं को कुछ टारगेट दिए। अमित शाह ने कहा, कि इस बार की रणनीति थोड़ी कठिन है…लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव नेताओं के दम नहीं जीते जाते, बूथ के कार्यकर्ताओं के दम पर जीते जाते हैं।
More Stories
महिला और स्वास्थ्य विभाग ने ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ पर उठाए सवाल, आप पार्टी को दिया तगड़ा झटका
26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के मौके पर दिए जाएंगे ‘प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार’
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र