पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पढ़िए क्या है पूरा मामला
देहरादून। मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर महिला से वाट्सएप पर चैटिंग की और फिर दोस्ती का प्रस्ताव रखा। महिला ने दोस्ती का प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर फंसाने की धमकी देकर महिला को मिलने बुलाया और जबरन साथ ले जाने लगा। जिससे इनकार करने पर आरोपित ने चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर के अनुसार, महिला को 28 मार्च को मोबाइल में हेलो का मैसेज आया। महिला के परिचय पूछने पर आरोपित ने अपना नाम अमन बताया और कहा कि उसका दुबई में रेस्टोरेंट है व इन दिनों देहरादून आया हुआ है।
डर की वजह से महिला ने मिलने के लिए हां कर दी। युवक ने महिला को लोकेशन भेजी। पति को लेकर महिला लोकेशन पर पहुंची। पति को थोड़ी दूर पर रोक दिया। महिला का प्लान युवक को बातों में उलझाकर पुलिस को बुलाने का था। मिलने पर युवक ने अपना नाम रहमान बताया और कहा कि दोस्त अमन बुलाते हैं। कहने लगा चलो बाइक पर बैठकर कहीं अकेले में बात करनी है।
महिला ने जाने से मना कर दिया तो रहमान गुस्से में आ गया और जबरन हाथ पकड़कर बाइक में बैठाने लगा। जिससे इनकार करने पर युवक ने जेब से एक छोटी शीशी निकालकर चेहरे पर तेजाब डालने की बात कही। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग व पति मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। युवक ने महिला के पति से भी हाथापाई करते हुए गाली गलौज की। साथ ही धमकी दी की दोनों को जान से मार देगा। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं ने बताया कि आरोपित रहमान मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। जोकि देहरादून में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है। वह सहस्रधारा रोड पर किराये के मकान में रहता है।
More Stories
कूड़े के ढेर में मिला महिला का कटा हुआ सिर, प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस के कार्यकाल में सार्वजनिक बैंकों को एटीएम के रूप में किया गया इस्तेमाल- केंद्रीय वित्त मंत्री
आम आदमी पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, ऑटो वालों को दी पांच बड़ी गारंटी