December 26, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

सिलक्यारा सुरंग में फंसे बेटे की सलामती के लिए माँ ने त्यागा अन्न 

सिलक्यारा सुरंग में फंसे बेटे की सलामती के लिए माँ ने त्यागा अन्न 

हिम सन्देश, सोमवार, 20 नवम्बर 2023, उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे बेटे की सलामती के लिए मां ने त्यागा अन्न, रो-रोकर बुरा हाल; CM से की सभी को सुरक्षित निकालने की अपील उत्तरकाशी के सिलक्यारा चारधाम सड़क परियोजना की क्षतिग्रस्त टनल में फंसे छीनीगोठ गांव निवासी 22 वर्षीय युवक पुष्कर सिंह ऐरी के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी मां गंगा देवी ने खाना पीना भी त्याग दिया है।